-
Sunny Deol Amitabh Bachchan Aishwarya Rai Relationship: सनी देओल धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे हैं। हेमा मालिनी (Hema Malini) सनी देओल की सौतेली मां हैं। धर्मेंद्र ने सनी देओल की मां प्रकाश कौर को तलाक दिये बिना हेमा मालिनी से शादी रचाई है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बहुत अच्छे दोस्त हैं। आइए जानें बच्चन परिवार के साथ कैसे हैं सनी देओल के संबंध:
-
सनी देओल ने अपने करीब 40 साल के करियर में अमिताभ के साथ सिर्फ एक फिल्म की है। फिल्म का नाम इंसानियत था जो साल 1994 में रिलीज हुई थी। फिल्म फ्लॉप रही थी। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/hema-malini-stepson-sunny-deol-when-rajesh-khanna-friend-dharmendra-suffer-loss-of-crores-due-to-dimple-kapadia-ex/1636100/">जब सनी देओल की जिद ने धर्मेंद्र को कराया करोड़ों का घाटा, बॉबी के भाई ने कर ली थी तौबा</a> )
-
साथ काम ना करने के बावजूद भी सनी देओल अमिताभ की बहुत इज्जत करते हैं। वह जब भी बिग बी से मिलते हैं तो उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं।
-
अमिताभ की बहू ऐश्वर्या राय और सनी देओल के बीच दरार कई सालों पहले आ गई थी। तब ऐश्वर्या राय ने सनी देओल के साथ काम करने से इनकार कर दिया था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-mithun-chakraborty-relationship-know-about-bonding-between-dharmendna-hema-malini-son-and-amitabh-coactor-bjp-leader/1680422/">मिथुन को छोटे पापा कहते हैं सनी देओल, हेमा मालिनी – धर्मेंद्र क बेटे संग ऐसी है दादा की बॉन्डिंग</a> )
-
ऐश्वर्या के इनकार के बाद सनी देओल ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था- मेरी जगह शाहरुख खान, सलमान खान और रितिक रोशन जैसे स्टार्स होतें तो मना नहीं करतीं। इस वाकये के बाद सनी ने कभी ऐश्वर्या के साथ काम नहीं किया।
-
एक ही इंडस्ट्री में रहते हुए सनी देओल ने ना तो अमिताभ बच्चन की पत्नी जया के साथ कोई फिल्म की और ना ही उनके बेटे अभिषेक के साथ ही वह सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dharmendra-hema-malini-son-pm-narendra-modi-bjp-mp-sunny-deol-luxurious-lifestyle-bunglow-and-bulletproof-car/1739880/">आलीशान बुलेटप्रूफ कार से चलते हैं सनी देओल, जानिए कितने ठाठ से जीते हैं धर्मेंद्र के सांसद बेटे</a> )
-
अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय। (Photos: Social Media)
